Wednesday, July 7, 2010

मोहब्बत का फरेब और नैतिक पतन
एक जमाना था जब लोग सच्ची मोहब्बत के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा दिया करते थे , उनके लिए अपना सब कुछ त्याग दिया करते थे .
उनके लिए इश्क ही मंदिर , इश्क ही मस्जिद और इश्क ही खुदा हुआ करता था . उन्हें अपनी महबूबा की शक्ल में भगवान नजर आता था . लैला मजनू
फिल्म में बताया गया है कि जब एक व्यक्ति नमाज पढ़ रहा होता है तो उधर से मजनू गुजरता है , वह नमाजी से टच हो जाता है . इस पर जब वह ऐतराज
जताता है तो मजनूँ कहता है - कि तुम्हारी यह किसी इबादत है , जिससे तुम्हें मेरे होने का एहसास हो गया . मुझे तो अपनी लैला की मोहब्बत में कुछ भी याद नहीं
है , उस जमाने में लोग स्वार्थ की नहीं सच्ची मोहब्बत करते थे और अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहते थे . लैला-मजनू, हीर -रांझा
,रोमियो-जूलियट आदि ऐसे कई नाम गिनाए जा सकते हैं . मगर अब ज़माना बिलकुल बदल गया है . अब अगर आप बार में जाते हैं तो वहां की हसीन बालाएं
आपके नोटों के बण्डल के साइज के हिसाब से मुस्कराती हैं, उसी हिसाब से आप पर 'प्यार' लुटाती हैं. कालेज की लड़कियां अपनी पॉकेट मनी के लिए प्यार का
नाटक करती हैं , कुछ लड़कियां नौकरी पाने के लिए और कुछ फिल्मों, टीवी सीरियल आदि में चांस पाने के लिए प्यार का प्रदर्शन करती हैं. कई ऐसे उदाहरण भी
हैं जिनमे किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई खूबसूरत और कमसिन लड़की ने उस कार्यक्रम के प्रोडूयूसर ,मगर बुड्ढे और दाग दगीली पर्सनैलिटी वाले दूजिया
(दुसरा विवाह करने वाले ) से भी शादी कर ली है . मकसद वही कि कैरियर बनने में मदद मिलेगी और खर्चे की स्यौरिटी रहेगी . भले ही वह जवानी में ही
विधवा हो जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे ही हजारों किस्सों में से एक किस्सा प्रिया का भी है . प्रिया ने तो बेवफाई, बेहयाई , और बेगैरत की सारी हदें पार
कर दीं . विदेश जाकर दौलत कमाने की चाह में उसने पहले तो एक ६० वर्षीय ऐसे व्यक्ति से शादी करली जों कनाडा में रह चुका था , उसने सोचा कि कनाडा
जाने के लिए राजिंदर सिंह मान का सहारा लिया जाए. इसके लिए उसने राजिंदर सिंह मान से संपर्क किया , इससे पहले उसने पता लगा लिया था कि राजिंदर सिंह मान
अपनी पत्नी को तलाक दे चुके हैं. इसी कारण उसने नौकरी के लिए आवेदन किया, मगर पुलिस का वेरिफिकेशन न होने के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी
मगर फिर थोड़े दिनों के बाद उसने संपर्क किया और वह उस घर में नौकरी पाने में कामयाब हो गयी. प्रिया ने अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि राजिंदर सिंह मान
फिसल गए, मोहब्बत के फरेब में आ गए . ढलती उम्र में भी उन्होंने प्रिया इन्दर कौर से शादी कर ली. और फिर प्रिया उनसे कनाडा जाने की जिद करने लगी , मगर जब
राजिंदर सिंह मान ने स्पष्ट कर दिया कि वे कनाडा कनाडा किसी भी कीमत पर नहीं जायेंगे तो प्रिया ने उन्हें छोड़ इया . अगर मामला यहीं तक होता तो गनीमत होती मगर
आगे उसने ऐसा कारनामा दिखाया जिसे सुनकर बड़े से बड़ा ठग भी दहल जाए. कुछ साल के बाद वह फिर वापस लौटी , लेकिन वहां पर उसे राजिंदर की बजाय उनका बेटा
राजन मिला जों कि कनाडाई नागरिक है. यह जानकर उसकी बांछें खिल गईं, उसने राजन पर प्यार का जादू चलाया और जल्द ही वह उसका दिल जीतने में कामयाब हो गयी.
वह यहीं पर नहीं रुकी बल्कि नैतिकताओं की सभी हदों को पार करते हुए उसने अपने पहले पति राजिंदर के बेटे राजन से विवाह कर लिया . जब यह खबर राजिंदर को पता चली
तो दोनों पिता -पुत्र ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई . अभी तक प्रिया फरार है . हाँ, इतना जरूर पता चल पाया है कि वह उत्तर प्रदेश में किसी क़त्ल के सिलसिले में भी
फरार है. वह कब गिरफ्तार होगी और अदालत उसे क्या सजा देगी यह तो अलग बात है मगर उसने जिस तरह मोहब्बत की मर्यादा को लांघा है, उसका गला घोंटा है ,
उसे प्यार करने वाले कभी माफ नहीं करेंगे. इंसान को अपने स्वार्थ में इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि उसे प्यार और रिश्तों की पवित्रता ही दिखाई नहीं दे.

No comments: