Sunday, July 18, 2010
अध्यात्म और अश्लीलता
आजकल देश में बाबागीरी का धंधा खूब जोरों पर चल रहा है . बाबा लोग टी.वी. चैनल में मंहगे-मंहगे विज्ञापन देते हैं, अखबारों में पैड आर्टिकल छपवाते हैं , आलिशान महलों में रहते हैं , मगर नाम आज भी आश्रम का दिया गया है . यानि कि अगर फाइव स्टार महल है तो भी उसका नाम आश्रम ही रहेगा . स्वामी नित्यानंद को पूरे संसार ने एक मोडल के साथ मसाज करवाते हुए , चुम्बन लेते हुए पूरे संसार ने टी.वी . देखा. स्वामी नित्यानंद ने बहुत सफाईयां दीं, यहाँ तक कि खुद को नपुंसक भी बताया , मगर क़ानून के लम्बे हाथों से बच न सके. पुलिस का भी कहना था कि कि अश्लील हरकत करने के लिए सम्पूर्ण मर्द होना जरूरी नहीं होता. उसकी सीडी भी सच निकली . इसलिए जब बाबा का झूठ खुल गया तो उसने बेशर्मी से बयां देने शुरू किये . एक बयान यह भी था कि यू ट्यूब पर उसे सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है , इस बात पर वे गर्व से फूले नहीं समा रहे थे . उससे पहले आशाराम बापू और उनके बेटे पर भी काला जादू करने , भक्तों पर जानलेवा हमला करवाने , सरकारी जमीन हड़पने और आश्रम में आने वाली महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने तथा उनका शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे थे. इस प्रकार सकड़ों कथित बाबाओं पर इस तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं. हाल ही में बाबा ऋषि प्रभाकर पर उनकी पत्नी अरुंधती ने ही गंभीर आरोप लगाकर सबको चौका दिया है. अपने ही पति की पल खोलने वाली अरुंधती अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है . वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली है . इस जिले के कलेकटर उसके पिता हैं. बाबा ऋषि प्रभाकर ने इस जिले में सिद्ध समाधि योग आश्रम बनाया था . यहीं पर अरुंधती की मुलाक़ात ऋषि प्रभाकर से हुई . अरुंधती का कहना है कि उसे किस तरह अरुंधती ने अपने जाल में फंसा लिया, इसका उसे पता ही नहीं चला. जब वह कुंवारी थी तो अपने से कई साल बड़े बाबा के चक्कर में फंस गयी . बाबा ने उसका शारीरिक शोषण तो किया ही , साथ ही उसकी एक अश्लील फिल्म भी बना ली , और उसे लगातार ब्लेकमेल करने लगा. अश्लील सी.डी. की बदौलत ऋषि प्रभाकर ने अरुंधती को मनचाहे तरीके से इस्तेमाल किया. आखिरकार एक दिन ऋषि प्रभाकर ने उससे शादी भी करली. उनका एक दस साल का बेटा भी है. मगर शादी के बाद भी बाबा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वह और भी कई महिलाओं का शारीरिक शोषण करने लगा . यहाँ कि उनके बेटे ने भी कई बार अपने पिता को दुसरी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा है . फिलहाल अरुंधती को बाबा ने आश्रम से निकाल दिया है और वह किराए के मकान में रह रही है . अरुंधती ने इस बाबत अदालत में मुकदमा दायर कर रखा है . अगर बाब की बीवी खुद इस रहस्योद्घाटन से पर्दा नहीं उठाती तो शायद बाबा की असलियत कभी भी जनता के सामने नहीं आपाती . ऐसी बढ़ती घटनाओं के बावजूद भी केन्द्र सरकार अन्धविश्वाश और पाखण्ड फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त क़ानून नहीं बनाती . भारत में सबसे ज्यादा ढोंगी मुफ्त की रोटियां चर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है. आध्यात्म के नाम पर अश्लीलता और वासना का गंदा खेल खेला जा रहा है. लोगों को भाग्य भरोसे पर रहने की सीख देकर देश को कमजोर करने , प्रतिभाहीन करने की कोशिशें की जा रही हैं, स्त५हिति विस्फोटक हो चुकी है , इसके बावजूद कथित धर्म का यह धंधा खूब फल फूल रहा है . समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मामला और भी बिगड सकता है . आधार ने साधुओं और वैश्याओं की समस्या के समाधान का एक खास नुस्खा निकाला है . राठोड कैसेट कंपनी के गायक और लेखक कहते हैं कि इन दोनों की आपस में शादी कर देनी चाहिए , देश से एक साथ दो समस्याओं का समाधान हो जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment