बलात्कार सामाजिक और कानूनी रूप से गलत है ही साथ ही शारीरिक रूप से भी तकलीफदेह होता है. अगर बलात्कार से पीड़ित लड़की एड्स या फिर ऐसे ही किसी रोग से ग्रसित है तो बलात्कारी को यह रोग लग सकता है और अगर बलात्कारी को इस तरह का कोई रोग है तो पीड़ित लड़की /महिला इसकी शिकार हो सकती है. इस तरह उसका पूरा जीवन खराब हो सकता है. जब कोई पीड़ित शिकायत करती है तो बलात्कार पीड़ितों से पुलिस भी बहुत खतरनाक ढंग से पेश आती है और आनी भी चाहिए. दोष सिद्ध होने पर इसकी सजा भी उम्रकैद तक हो सकती है . इस प्रकार क्षणिक आवेग के कारण बलात्कार करने वाला अपनी भी जिंदगी खराब कर्ता है और उस बेगुनाह की भी . इसके अलावा बलात्कार करने वाले का परिवार कभी भी समाज में ऊंचा सिर करके नहीं चल पाता. उसके परिवार को सभी लोग शक और अनादर की निगाह से देखते हैं. इसलिए स्कूल, कोलेज , ट्यूशन आदि में भी बच्चों को बचपन से ही इन सब खतरों से आगाह करने की जरूरत है. सरकार इस तरह के विज्ञापन करे जिससे गलत काम करने वाले को सद्बुद्धि आये. वह इस गुनाह को करने से पहले एक नहीं, कई-कई बार डरे. जब कोई दुष्ट विदेशी मेहमान के साथ यह दुष्कर्म कर्ता है तो उसके और उसके परिवार के साथ-साथ समूचा देश भी शर्मिन्दा होता. है. अखबार और टी.वी. में इस सम्बन्ध में समाचार /आलेख आदि प्रकाशित होते हैं. समूचे विश्व में देश का नाम खराब होता है इसलिए ऐसे मामलों में दुष्कर्म की भयावहता और बढ़ जाती है. अब समय आ गया है जब बलात्कार के मामलों में सरकार को नया और सख्त क़ानून बनाने के बारे में सोचना चाहिए . नया मामला दिल्ली का है . देश की राजधानी में एक ब्राजील की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया.
पुलिस ने 27 साल की ब्राजीलियाई महिला किराएदार के साथ बलात्कार के आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई। हालांकि उन्होंने आरोपी की पहचान बताने से इंकार कर दिया।
चितरंजन पार्क में हुई यह घटना मंगलवार प्रकाश में आई जब महिला ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कॉफी में नशीला पदार्थ देकर उसके मकान मालिक ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया।
नोएडा के एक निजी संस्थान से जनसंचार की पढाई कर रही यह महिला जून के पहले हफ्ते में भारत आई थी। 19 जून तक वह किराए के मकान में थी। महिला ने दावा किया कि 20 जून को उसका मकान मालिक उससे मिलने आया और उसे कॉफी पीने का प्रस्ताव दिया। कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गई जिसके बाद मकान मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उस व्यक्ति ने कथित तौर पर 21 जून को भी बलात्कार किया।
27 जून को जब उसने बलात्कार का प्रयास किया तो महिला ने विरोध किया और मकान मालिक को परिसर छोड़कर जाने को कहा।बलात्कार की इस घटना से अपना देश भी विदेशों में शर्मशार हुआ है . यह सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा बलात्कार का मामला नहीं है बल्कि ब्राजील के समाचार पत्रों में इसे इस तरह से लिखा जाएगा 'भारतीय ने किया ब्राजील की छात्रा से बलात्कार '. इस तरह उस दुष्कर्मी के साथ अपने प्यारे देश का नाम भी खराब होता है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की बात कर चुकी हैं , यह अच्छी बात है. इससे पहले गोआ में घूमने आई विदेशी लड़कियों के साथ भी इस तरह की कई घटनाएं हुई थीं. एक डबल मामला तो दो -चार दिन पहले ही सामने आया था. पर्यटन स्थलों पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं जो चिंताजनक हैं. इसका सख्त समाधान निकालना ही होगा, वरना यह बदनुमा दाग बार -बार लगते रहेंगे .