कभी-कभी ऐसा होता है कि इंसान भीड़ में भी अपने आपको तनहा समझ लेता है . इस तन्हाई को दूर करने के लिए वह नशे को अपना साथी बनाना चाहता है. सिगरेट का सहारा , शराब का सहारा और आखिर में आत्महत्या या मौत उसका स्वागत करती है . वैसे तो यह जीवन के कई क्षेत्रों में सदियों से होता चला आ रहा है और आज भी हो रहा है, निश्चित तौर पर पर कहीं न कहीं कभी न कहीं मगर आगे भी होता ही रहेगा. अँधेरी में मशहूर मोडल विवेका बाबाजी की साथ भी तो यही हुआ. वह अँधेरी के फ्लेट में अकेले रहती थी. कहा जा रहा है कि उसने नशे की हालत में आत्महत्या करली, उसकी लाश के पास से पुलिस ने सिगरेट के बहुत सारे टोटे भी बरामद किये.मॉडल विवेका बाबाजी की कथित आत्महत्या मामले में उनके प्रेमी गौतम वोहरा ने अदालत में बयान दिया है कि उनका कभी भी विवेका के साथ शादी का इरादा नहीं था। वे दोनो सिर्फ एक अच्छे दोस्त थे। इससे अधिक कुछ भी नहीं। इस केस में शुरु से ही विवेका के दोस्त गौतम वोरा का नाम सामने आ रहा है। शुक्रवार को विवेका की खुदकुशी के बाद से ही गौतम लापता था, उसका फोन भी बंद था। खार पुलिस ने गौतम को तत्काल थाने में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद वह सोमवार को अदालत में पेश हुआ।
दूसरी ओर, विवेका की बिसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कथित आत्महत्या के पहले उसने जमकर नींद की गोलियां खाई थी। विवेका का जुहू के एक शवदाह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। विवेका की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।विवेका बाबाजी की कथित खुदकुशी में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अब उनकी बॉडी से से भारी मात्रा में नींद की गोलियों के साथ हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिला। जिसका मिश्रण किसी जहर से कम नहीं है। पुलिस अब उनके पांचों पूर्व प्रेमी से पूछताछ की तैयारी कर रही है। पुलिस को शक है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है। जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है।खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर मंगेश पोटे ने बताया कि मॉडल की हत्या के संबंध में जल्दी उनके सभी प्रेमियों से बातचीत की जाएगी। इसके अलावा हम इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं कि कहीं बाबाजी को मारने के लिए जहर तो नहीं दिया गया था। पुलिस के अनुसार, विवेका की बिसरा रिपोर्ट में कुछ ऐसे तत्व मिले हैं जो कि जहर की तरफ इशारा कर रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट इशारा कर रही है कि हो सकता है उसने आत्महत्या नहीं की हो बल्कि उसका क़त्ल किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही यह उजागर हो जाएगा कि असलियत क्या है ,मगर सच जो हो यह भी कटु सत्य है कि अगर विवेका बाबाजी अकेली न रह रही होती और अपने परिवार के साथ होती तो शायद यह हादसा नहीं हो पाता . असल में आज की युवा पीढ़ी चमक -दमक भरी जिंदगी जीने के लिए इतनी बेताब है कि उसके और उसके परिवार के विचारों में अचानक जमीन -आसमान का अंतर आ जाता है . यही वजह है कि फैशन या फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली ज्यादातर लड़कियां अपने परिवार से अलग रहती हैं. ऐसे में उनके सम्बन्ध हम उम्र या हमपेशा लड़कों से हो जाते हैं. काम के तनाव के कारण वे नशे की आदी हो जाती हैं और नशे में वे क्या कर रही हैं , इसका पता बहुत बाद में चलता है . जब तक वे मामले को संभालने की कोशिश करती हैं तब तक सब कुछ फिनिश हो जाता है . बहुत देर हो चुकी होती हैं. दिल्ली की एक मोडल को दिल्ली की सड़कों पर पागलों की तरह घुमते हुए कई टी.वे चैनलों ने दिखाया था. इसी तरह पहले भी दो मोडल आत्महत्या कर चुकी हैं और कईयों को मौत के घाट उतारा जा चुका है .पता नहीं पुलिस इस मामले में क्या जांच रिपोर्ट पेश करती है मगर यह सत्य है कि तन्हाई का दर्द और निराशा फिल्म इंडस्ट्री और फैशन जगत से जुड़े लोगों को आत्महत्या की तरफ धकेल रहा है . इस सिलसिले को ये लोग खुद ही रोक सकते हैं. अगर हम हमारे सपनों की ऊंचाई की तरह हौंसले को भी ऊंचा रखें तो इस स्थिति से आसानी से लड़ा जा सकता है. सफलता बुरी चीज नहीं है , मगर उसके लिए घर परिवार का त्याग जन बूझकर नहीं करना चाहिए . क्योंकि घर में एक दुसरे से अपना दुःख कहने -सुनने से भी वह हल्का हो जाता है. यह समझना चाहिए कि इस धरती पर हर समस्या का समाधान मौजूद है. मालिक ने हर इंसान को ऐसी शक्ति दी है , बस उसका उपयोग करना आना चाहिए .
1 comment:
ईश्वर सब को शक्ति प्रदान करे!!
Post a Comment